Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें पुलिस का सहयोग : थानाध्यक्ष



अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिले के थाना इटियाथोक की पुलिस ने गांंवों का भ्रमण किया और लोगों से आगामी बारह वफात पर्व तथा अयोध्या मामले में सुुुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
    इटियाथोक के थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में क्षेत्र के गिलौली और मझगंवा गांव में ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित संभ्रांत व्यक्तियों तथा गांव की सम्मानित जनता व अन्य लोगों की उपस्थिति में सभी से अयोध्या मामले को लेकर क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की अपील की गई। इस दौरान अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन वाद राम मंदिर बाबरी मस्जिद फैसला के दृष्टिगत सभी लोगों को पुलिस द्वारा निर्देश दिया गया कि आपस में भाईचारा व सौहार्द बनाकर मिलजुल कर रहें तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह न फैलने दें और न स्वयं अफवाह फैलाएं। पुलिस ने चेतावनी देते हुए लोगों से कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध या शक के दायरे में व्यक्ति आपके क्षेत्र में दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल थाना इटियाथोक के सीयूजी नंबर, बीट प्रभारी, आरक्षी को दें। थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि कोई भी ऐसा मैसेज, फोटो या वीडियो जो शांति व्यवस्था को भंग कर सकता है या जनसामान्य की भावना को ठेस पहुंचा सकता है, सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर वायरल न करें तथा सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को सम्मान पूर्वक स्वीकार करें और शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। सभी को बताया गया कि जनपद अयोध्या में धारा 144 सीआरपीसी लागू है। इसका ध्यान रखें। लोगों को निर्देशित किया गया कि संविधान में वर्णित राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं बंधुत्व की भावना को बनाए रखें और पुलिस का हर स्तर पर सहयोग करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे