Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शोक संवेदना व्यक्त करने मृतका के घर पहुचे एमएलसी रणविजय सिंह


डॉ ओपी भारती 

वजीरगंज ( गोंडा) वजीरगंज थाना क्षेत्र  के भरहा पारा निवासी व ग्राम प्रधान विष्णु दत्त सिंह उर्फ मदन सिंह के छोटे भाई व ईट भट्ठा मालिक मंगलहर दत्त सिंह उर्फ मोहन सिंह   की पुत्री काजल सिंह की उसके ससुराल ऋषिकेश उत्तराखंड में दहेज की मांग पूरी न होने के कारण गला घोंटकर हत्या कर दी गई ।
कोतवाली ऋषिकेश मे लड़की के ससुरालीजनो के खिलाफ तहरीर  देते हुए लड़की के पिता ने बताया है कि उन्होंने अपने लड़की की शादी दिनांक 7 मार्च 2018 को ऋषिकेश निवासी पीयूष सिंह से किया था । शादी के बाद से ही लड़की के पति पीयूष सिंह पुत्र एस0 एन सिंह, ससुर एस0एन सिंह , सास इसरावती पति एस0 एन सिंह, ननद काजल सिंह, चचिया सास मंजू सिंह उर्फ लल्ली सिंह पति विजय कांत सिंह,व चचिया ससुर विजयकांत सिंह लगातार 20 लाख रुपये के एक बड़ी चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न कर पाने के कारण लड़की को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जब हम उन लोगो की मांग को पूरी नही कर पाए तो 19 जनवरी 2020 को दिन में लगभग 2 बजे उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर मेरे लड़की की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मैं भाग कर ऋषिकेश आया तो मुझे लड़की की लाश मिली।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया है। इधर मौत की खबर सुनकर लड़की के मायका भरहापारा में घर वालो का रो - रो कर बुरा हाल है। जो भी सुन रहा है दौड़ा चला आ रहा है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के एमएलसी रणविजय सिंह भी शोक संवेदना व्यक्त करने घर पहुचे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे