■ 17 पोलियो बूथों का सीएमओ ने किया निरीक्षण
■ अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी क्षेत्र में करते रहे भ्रमण
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पल्स पोलियो अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सीएमओ तथा अन्य अधिकारीगण निरन्तर बूथों पर जनसम्पर्क करते रहे । सीएमओ ने कुल 17 पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सुपरवाइजरों से को निर्देश दिया कि उनका हर संभव प्रयास रहे कि वे कम से कम दो बार बूथों पर अवश्य जाएं।
पल्स पोलियो अभियान का सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह के नेतृत्व में एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा व डॉ अबू बकर बघौली क्षेत्र में, डॉ एस रहमान व सुरजीत सिंह खलीलाबाद नगरीय क्षेत्र, डॉ ए के सिनहा व डीसीपीएम संजीव कुमार नाथनगर क्षेत्र, डीपीएम विनीत श्रीवासतव हैसर बाजार व पौली क्षेत्र में, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा सांथा व सेमरियांवा क्षेत्र में, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह तथा एपीडेमियोलाजिस्ट मुबारक अली मेंहदावल व बेलहर कला क्षेत्र में निरीक्षण करते रहे। वहीं सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने खुद ही सेमरियांवा, बेलहरकला, सांथा, मेंहदावल तथा अन्य स्थानों पर 17 बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे कम से कम एक बूथ पर दो बार अवश्य जाएं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ