Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

काठमांडू में कोरोना संदिग्ध, आइसोलेशन से एक फरार


राज कुमार शर्मा
 बहराईच :-  गत 17 मार्च से फ्रांस से कतर होते हुए हवाई मार्ग से एक किशोरी सहित चार युवा काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उतरे थे। जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाये जाने पर युवती को काठमांडू मे भरती कराया गया था। परन्तु चार युवक काठमांडू से भाग खड़े हुए थे। इनमे एक बर्दिया का व तीन युवक पड़ोसी नेपाली जिला बांके के निवासी है। बर्दिया मे युवक को आइसोलेशन सेंटर मे भेज दिया गया। वहीं बांके के दो युवकों को नेपालगंज के महेन्द्र बहुमूखी कैम्पस मे स्थापित आइसोलेशन कैम्प मे भरती कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। परन्तु इनमे एक फरार है। इसकी सरगर्मी से तलाश है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी शिव बहादुर सिंह ने बताया कि इनके साथ की युवती काठमांडू मे भरती है। यह सभी भी उसी के साथ आये थे। तीन युवकों को आइसोलेशन केन्द्र मे भरती कराया गया है। यह फरार बांके जिले के पिपरहवा गांव का निवासी है। पिपरहवा गांव पूरब की ओर भारतीय सीमा से सटा हुआ है। डीएसपी ने यह भी बताया कि इन तीनों को ढूंढने मे सफलता मिल गयी है। ये सभी किशोरी के साथ आये थे। यदि यह युवक संदिग्ध संक्रमित है। यह संक्रमण फैलाने का बड़ा कारण इण्डो नेपाल बार्डर पर बन सकता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे