Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिला दिवस पर अनूठे अंदाज में लगा आरोग्य मेला, पोषण पखवाड़े का सदर विधायक ने किया उद्घाटन


अखिलेश्वर तिवारी
अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनमी बच्ची व मां को मिला उपहार, तीन का अन्नप्राशन व गोदभराई
आरोग्य मेले में 211 के निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच व दवा, एक कुपोषित बच्चा एनआरसी रिफर
बलरामपुर ।। विश्व महिला दिवस पर इस बार अनूठे ढंग से पोषण पखवाड़े और मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया गया। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ता ने आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया वहीं दूसरी ओर सदर विधायक ने जिले में पोषण पखवाड़े व गोष्ठी का शुभारम्भ किया। मेले के दौरान महिला दिवस पर जन्मी बच्ची व मां को उपहार दिये गये वहीं बच्चों का अन्नप्राशन और महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई। 

                  यूं तो रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराया जाता है लेकिन इस बार ऐसा न करके इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरामपुर पर आयोजित मेलों का उद्घाटन वहां पर मौजूद हेल्थ विजिटर रूपमणि पाण्डेय से कराया गया जबकि पोषण पखवाड़े का उद्घाटन सदर विधायक पल्टूराम ने किया। सिर्फ इतना ही नहीं इस खास मौके पर जन्म लेने वाली रमनगरा अमरहवा की नवजात बेटी राशि को कपड़े और उनकी मां चम्पा को पोषणयुक्त आहार सदर विधायक पल्टूराम, एसडीएम डा. नागेन्द्र नाथ यादव, एमओआईसी डा. जावेद व सीडीपीओ राकेश कुमार ने उपहार में दिया गया। आरोग्य मेले का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी रामेन्द्र कुमार ने आरोग्य मेले व आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न पोषण स्टाल और सहजन से बनाये गये रेसिपी की सराहना की। समारोह के दौरान जनप्रतिधियों व अधिकारियों ने भीखपुर की तेजश्री, शुभ्रा और जोकहिया गांव की सायरा का अन्नप्राशन व विशुनापुर प्रथम की आसमा, विशुनापुर तृतीय की सुनीता व कलवारी तृतीय की गुलशन की गोदभराई भी करवाई। समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर व योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी जितना काम कर रहीं है उन्हे उतना मानदेय नहीं मिल रहा, वे मुख्यमंत्री से मानदेय बढाने को लेकर चर्चा करेंगें। एसडीएम सदर डा. नागेन्द्रनाथ ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। भारतीय सेना में भर्ती के साथ साथ आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, महिलाओं के उत्पीड़न के लिए 1090 व 112 हेल्पलाइन आदि योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें जिससे प्रसव के पहले होने वाले परेशानियों का पता लगाकर उनका इलाज कर जच्चा और बच्चा की समय रहते जान बचाई जा सके। सीडीपीओ देहात राकेश शर्मा ने बताया कि 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़े में कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर परिवार के पुरूष मुखिया की सहभागिता बढ़ाते हुए पोषण परामर्श देना है। उन्हे जागरूकर करना है कि वे अपनी बच्चियों की शादी 18 वर्ष से पहले ना करें। भ्रमण के दौरान किशोरियों को एनीमिया दूर करने के उपाय भी बताए जाएं। आरोग्य मेले के दौरान कुल महिलाओं, पुरूषों व बच्चों सहित 211 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें बहेरेकुईयां गांव के एक बच्चे को कुपोषित पाये जाने पर उसे एनआरसी रिफर किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना बलरामपुर देहात के द्वारा विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समारोह के दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, जिला महामंत्री बृजेन्द्र तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, मेडिकल अफसर डा. जगमोहन, डा. अशोक वर्मा, डा. मोहसिन अली, सीडीपीओ सत्येन्द्र सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, राजेश सिंह, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, संजय कुमार, बीजेपी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आकाश पाण्डेय, महेश मिश्रा प्रधान, आशु मिश्रा, राजीव द्विवेदी सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे