Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कोरोना बचाव हेतु आरबीएसके बनी रैपिड रिस्पॉन्स टीम


 कोहडौर ,प्रतापगढ़ | कोरोना वायरस से प्रभावित संदिग्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिले में आरबीएसके टीम रैपिड रिस्पांस टीम के रूप में लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है।  जिसके क्रम में जिले सीएचसी कोहडौर की आरबीएसके रिस्पांस टीम के नेत्र परीक्षण अधिकारी सीएम शुक्ल ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में आरबीएसके टीम रैपिड रिस्पॉन्स टीम के रूप में कार्य कर रही है और कोरोना संदिग्ध मरीज का स्क्रीनिंग और आइसोलेट के बारे में गॉव -गंव जागरूक कर रही है | उन्होने बताया कि कोहडौर सीएचसी अधीक्षक डा.भरत पाठक ने निर्देश पर कोहडौर सीएचसी इलाके में जहां कहीं से भी लोगों के द्वारा संदिग्धों के बारे में सूचना दी जाती है | रैपिड रिस्पांस की टीम तुरंत वहां पहुंचकर स्वास्थ्य जांच के बाद बरती जानी वाली सावधानियां को लेकर जरूरी निर्देश भी दे रही है। मंगरौरा रैपिड रिस्पांस टीम में डा अरुण गुप्ता , डा. चेतना सिंह डा सतीश कनौजिया , संध्या मिश्रा , संतोष त्रिपाठी श्रद्धा मिश्रा एचईओ रंगबहादुर कार्य कर रहे है ,वही कंट्रोल रूम में बीपीएम मंजू सरोज , बीसीपीएम अमित सिंह एवं रत्नाकर तिवारी लगातार सक्रिय बने हुए है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे