प्रतापगढ़:स्वच्छता की अलख जगाने वाले कोरोना कर्मवीरों का हुआ सम्मान | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:स्वच्छता की अलख जगाने वाले कोरोना कर्मवीरों का हुआ सम्मान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:स्वच्छता की अलख जगाने वाले कोरोना कर्मवीरों का हुआ सम्मान

Top Post Ad



 





प्रतापगढ़ । कोरोना वैश्विक महामारी से अपने जान की  परवाह किए बगैर अपनी जान को जोखिम में डालकर बचाव कार्य हेतु सतत रूप से लगे हुए नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के समस्त कोरोना वारियर्स को  कार्यालय में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष अनिल मौर्या ने कहा कि कोरोना कर्मवीर कर्मचारी सफाई कर्मियों ने दिन रात पूरी मेहनत से सफाई में जुटे रहे । घर परिवार को छोडकर निर्भीक रूप से बिना डरे प्रत्येक काम को सजगता पूर्वक करते रहे जो कि सराहनीय है । इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य को बखूबी निर्वहन करने वाले योद्धाओं का इस कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव में अहम योगदान है ,इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । इस मौके पर समस्त कर्मचारियों को उनके इस वैश्विक महामारी के दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए तलियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अंगवस्त्र देखकर उनका अभिवादन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल मौर्या , अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी , कंप्यूटर ऑपरेटर हरिकेश मौर्या, ज्ञान प्रकाश , दिनेश श्रीवास्तव , रवि शर्मा , चंदन सहित अन्य कर्मचारी , सफाई कर्मी मौजूद रहे ।
-------------------------------------------

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com