Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रधान प्रतिनिधि को गाली देना एक व्यक्ति पड़ा महंगा, किया शिकायत


रिपोर्ट तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां, संतकबीरनगर।  दुधारा थाना क्षेत्र के गांव छंगुरिया बगुलिया के एक व्यक्ति द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को गाली, गुप्ता देने, धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव छंगुरिया बगुलिया निवासी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुबेर अहमद ने मुकामी पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके गांव के निसार अहमद पुत्र अजीमुल्लाह तथा खट्टू पुत्र नसीबुल्लाह जो सऊदी अरब से पीड़ित के मो.नं.- 7408467176 पर 00971569251569 से गाली गुप्ता देते हुए फैक्स व वर्कशाप पर डाल दिये तथा पूरे खानदान को भद्दी भद्दी गालियां दिये हैं। पीड़ित ने मुकामी पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि ने मुकामी पुलिस से मामले की जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे