Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... विश्व गायत्री परिवार ने घर घर यज्ञ के साथ मनाई गई गायत्री जयंती



अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
बलरामपुर तुलसीपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना रूपी असाध्य रोग को जड़ से मिटाने के लिए जहां विश्व की आर्थिक महाशक्तिया अपना सर्वस्व ज्ञान-विज्ञान लगाए बैठी हैं।वहीं भारत भी ज्ञान विज्ञान के साथ-साथ अपने ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत्त योग ध्यान आसन एवं यज्ञ के माध्यम से इस कोरोना महामारी को पराजित करने की ओर अग्रसर है।"सब सुखी सब निरोग" की परिकल्पना को मन के भाव एवं श्रद्धा रूपी ध्यान के माध्यम से शांतिकुंज के तत्वाधान में गायत्री उपासना अभियान के अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 31 मई दिन रविवार को गृह,गृह महायज्ञ एवं 1 जून दिन सोमवार को गायत्री जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



जानकारी के अनुसार गृह गृह महायज्ञ कार्यक्रम जिसके अंतर्गत पूरे विश्व के लगभग दस लाख घरों और पूरे भारत में लगभग 15 करोड़ घरों में इस महायज्ञ का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिले के सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया। जनपद बलरामपुर के आपदा प्रबंध के जिला प्रभारी प्रदीप गोयल ने बताया कि जिले के लगभग 2400 घरों दो पालियों में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं सांय काल के 5 बजे से 7 बजे तक 56 प्रकार की जड़ी बुटियों एवं गायत्री महामंत्र एवं अन्य सहायक मंत्रो तथा कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए विशेष मंत्र कोरोना कृमि नाशक मंत्रों के माध्यम से यज्ञ भगवान को आहुति दी गई एवं राष्ट्र के स्वस्थ एवं उन्नत बनाने के लिए प्रार्थना की गई। बलरामपुर में राकेश साहू, सुनील वर्मा, सीताराम वर्मा,कृष्ण कुमार कश्यप आदि एवं तुलसीपुर में प्रदीप गोयल,गुलाब चन्द्र भारती, राज कुमार सोनी,पवन कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, सुमत प्रसाद गुप्ता, काशी प्रसाद तिवारी, गैसड़ी में माता प्रसाद गुप्ता, राधे गोविन्द, संदीप जयसवाल, अंगद प्रजापति आदि पचपेड़वा में नानक चन्द्र अग्रवाल, संजय जयसवाल, कृष्ण कुमार पाण्डेय ने संचार के सभी माध्यमो से जुड़े रहते हुए सभी का सहयोग करते रहे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का भगीरथी प्रयास सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे