Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके कॉलेज द्वारा वितरित किए गए राशन किट


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय सरकारी तंत्र के साथ-साथ तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं तथा संस्थानों ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। शनिवार को एम एल के पी जी कॉलेज ने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। शनिवार को ग्राम बेल्हा के प्राइमरी पाठशाला में 50 निर्धन परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कोविड-19 के कोरोना महामारी में एम एल के महाविद्यालय द्वारा समय समय पर समाज के जरूरतमंदों को जागरूक करने एवं सहायता प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उसी क्रम में शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने निर्धन परिवारों को राशन किट का वितरण किया। उन्होंने जरूरत मंद परिवारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है । समर्थ लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और जिस प्रकार जरूरत मंदो की सहायता कर सके उन्हें करना चाहिए। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने महाविद्यालय परिवार के इस प्रयास की सराहना की। राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाभार्थियों को पंक्तिबद्ध बिठाया गया था। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, डॉ अरविंद द्विवेदी, डॉ मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ आर के पांडेय, डॉ जे पी पांडेय व डॉ राजीव रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे