Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्वास्थ्य मंत्री ने किया चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
बलरामपुर तुलसीपुर ।। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कुंवर जय प्रताप सिंह शनिवार की शाम जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पहुंचे । उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय तथा मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर कोविड 19 के लिए बनाए गये व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने बलरामपुर के बाद तुलसीपुर तहसील मुख्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर चिकित्सकों को उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस समय हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस महामारी से निपटने में सभी लोग सहयोग प्रदान करें ।

निरीक्षण

तुलसीपुर संवाददाता के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर का निरीक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया। स्वास्थ्य केंद्र अध्यक्ष सुमन्त सिंह चौहान से विभागवार जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बताया कि सरकार की तरफ से स्वास्थ केंद्रों निरीक्षण इसलिए किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जो भी कमी हो उन आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।अन लाक एक में जिस जगह किसी भी वस्तु की आवश्यकता है, उसको हर स्तर पर लग कर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा किये गए प्रयास की सराहना की तथा इस महामारी में डॉक्टरों की भूमिका को अहम माना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया कार्य मानवता की एक मिसाल है। मंत्री ने सवाल के जवाब में कहा कि स्थानीय सामुदायिक केंद्र में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जल्द ही अन्य डॉक्टरों व्यवस्था की जाएगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुमंत सिंह चौहान के कार्यो की सराहना की हैं। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान शुभम श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, साधना सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे