Sant kabir nagar अवैध निर्माण पर पीड़ित ने दिया एसडीएम को प्रार्थना पत्र | CRIME JUNCTION Sant kabir nagar अवैध निर्माण पर पीड़ित ने दिया एसडीएम को प्रार्थना पत्र
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar अवैध निर्माण पर पीड़ित ने दिया एसडीएम को प्रार्थना पत्र



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल थाना क्षेत्र के साढ़े खुर्द टोला भड़ारे निवासी महेन्द्रनाथ पुत्र बनारसी ने तहसील मेंहदावल में एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि 23 वर्ष पहले ग्राम हरपुर निवासी गुनई पुत्र बहरैची को ग्राम बानडूमर में गाटा संख्या 979 रकबा 0.031 हे0 जमीन का बैनामा किया था। क्रेता द्वारा अपने बैनामशुदा जमीन पर कब्जा दखल चला आ रहा था। जिस पर उसके द्वारा कृषि कार्य करता रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसके द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा गया है। जिसके बाद मेरे द्वारा अपनी बाकी जमीन का मौका देखने व नापने से ज्ञात हुआ कि विपक्षी द्वारा प्रार्थी के खेत में 0.031हे0 की जगह पर 0.040हे0 भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जिसपर विपक्षी द्वारा पक्का निर्माण कर कब्जा करने के प्रयास में है। जिससे मुझ प्रार्थी को काफी नुकसान हो रहा है। जिससे प्रार्थी ने अपने हित की रक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है और अवैध निर्माण को रोकने की मांग किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com