Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जान की बाजी लगाकर सरजू नदी में डूब रहे तीन पुलिस जवानो की जान बचाने वाले सन्त का सपा नेता ने किया स्वागत

 
 वासुदेव यादव
अयोध्या। अपनी जान की परवाह न करते हुए 65 वर्षीय बहादुर संत हरि दास ने सरयू नदी में डूब रहे तीन पुलिस वालों को बचा कर अपनी वीरता व आदम्य साहस का परिचय दिया था। आरक्षी हरिमोहन मौर्य, आरक्षी लक्ष्मीकांत आरक्षी आदर्श पांडेय कानपुर से ऐलो जोन में ड्यूटी करने आए थे। जो साय को झुनकी घाट व गोला घाट के मध्य स्नान कर रहे थे। तभी उनमें से एक आरक्षी डूबने लगा उसे बचाने का प्रयास कर रहे दोनो आरक्षी भी डूबने लगे। यह देखते हुए वहां पहले से ही मौजूद संत हरि दास नदी की धारा में कूद पड़े और तीनो जवानो को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लाये।
इनके साहस हुआ बहादुरी से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता व हनुमानगढ़ी के संत महंत आनंद दास के नेतृत्व में कई संतो ने इनका स्वागत किया।
उक्त अवसर पर स्वागत करने में कमल दास,अभय दास,मुकेश दास, पिंटू पुजारी, अखिलेश दास, सूरजभान दास, भरत यादव, राजेंद्र मोदनवाल,कबीराज दास, पिंटू मोदनवाल व सुरेश दास शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे