GONDA:जानलेवा हो सकता है गौरा चौकी मसकनवा पर नहर का निर्माणाधीन पुलिया | CRIME JUNCTION GONDA:जानलेवा हो सकता है गौरा चौकी मसकनवा पर नहर का निर्माणाधीन पुलिया
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA:जानलेवा हो सकता है गौरा चौकी मसकनवा पर नहर का निर्माणाधीन पुलिया



संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार की मनमानी से मसकनवा गौरा चौकी मार्ग हथियागढ़ का नहर का  निर्माणाधीन पुलिया किसी दिन जानलेवा हो सकता है | ठेकेदार व अफसर कुंभकरणी नींद ले रहे हैं |आपको बताते चलें प्रेम नगर चौराहा के पास मुख्य मार्ग को सड़क से जोडने वाली नहर का पुलिया निर्माणाधीन पड़ी है।


इस पुलिया का पूरी तरह से निर्माण ना होने से कई वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा।ऐसे ही किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह धींगामुश्ती होती रही तो इस वर्ष बरसात में यह समस्या विकराल हो जाएगी| क्षतिग्रस्त पुलिया किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।उल्लेखनीय है कि हथियागढ़ मसकनवा गौरा चौकी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर एक पुलिया का काफी समय से निर्माण कराया जा रहा है, जो दिन बा दिन क्षतिग्रस्त होती जा रही है। एक औसत के अनुसार इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो वाहनो का आवागमन रहता  हैं।  स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां कई वाहन गिर चुके हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। जनप्रतिनिधि और कर्मचारी भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं लेकिन कोई इसका हल नहीं निकालने में रूचि नही ले रहे है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे