Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय स्थित भारतीय इंटर कॉलेज द्वारा लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की 146 वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाते हुए भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


जानकारी के अनुसार क्विज प्रतियोगिता सरदार बल्लभभाई पटेल की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित थी। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम स्थान सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज गालिबपुर में कक्षा 10 के छात्र शिवांश श्रीवास्तव को, द्वितीय स्थान भारतीय विद्यालय इ०का० उतरौला में कक्षा 10 के छात्र वरुण गुप्ता एवं तृतीय स्थान सरदार बल्लभभाई पटेल इ०का० गालिबपुर में कक्षा 9 के छात्र जाकिर अली ने हासिल किया । आज के प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र 06 नवंबर 2020 को गोंडा जिले के गांधी विद्यालय इ०का० में मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य के०के० सरोज के द्वारा चयनित एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के०के० सरोज ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 देशी रियासतों को भारत मे विलय कराकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसीलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा उन्हें लौह पुरुष की उपाधि से विभूषित किया गया है। इस अवसर पर निर्णायक मंण्डल के सदस्य अबुल हाशिम खां प्रधानाचार्य-मो०युसुफ उस्मानी इण्टर कालेज, कान्ति देवी प्रधानाचार्या-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, संदीप गुप्ता प्रधानाचार्य-स्कालर्स एकाडेमी, शिक्षक उत्तम कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, अभिषेक वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, मोहम्मद इस्लाम, पूनम यादव, प्रधान लिपिक अमरेश पाण्डेय, सीता राम वर्मा, प्रेम कुमार, ईश्वर शरण, वीरेंद्र कुमार, सुनील, राजेन्द्र, नानबाबू,मंगल प्रसाद सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे