Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...थारू बाहुल्य गांव का भ्रमण

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता


बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू द्वारा पचपेड़वा के थारू बाहुल्य क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों को देखने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक टीम ने संबंधित गांव का दौरा करके निरीक्षण किया ।

जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के मुख्यालय मैदान गढ़ी, नई दिल्ली के जी. महेश तथा इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा थारू क्षेत्र में शैक्षणिक समस्याओं के अध्ययन के लिए दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम किया गया। अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित इमलिया कोडर, जोगिहवा, विशुनपुर विश्राम, चंदनपुर, बेवहानियां, कंहई डीग, मोहकमपुर थारू ग्रामों का भ्रमण किया गया। दीनदयाल शोध संस्थान इमलिया कोडर के समन्वयक राम कृपाल शुक्ल ने अध्ययन दल और थारू समुदाय के बीच संवाद कार्य किया। थारू समाज को देश के विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए योजना कारों को थारू समुदाय की अपेक्षाएं अवगत कराना तथा इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रम का निर्माण करते समय इस समाज के लिए उस पाठ्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विभिन्न ग्रामों के प्रतिनिधियों और युवाओं से वार्ता किया गया। कोविड महामारी के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियों के बारे में थारू समुदाय को जागरूक किया गया तथा मास्क का वितरण भी किया गया। मास्क वितरण कार्यक्रम थारू जनजाति के उत्थान हेतु कार्यरत संस्था सूत्र सोशल अपलिफ्टमेंट थ्रू रिसर्च एंड एक्शन के सहयोग से किया गया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे