Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शक्तिपीठ देवीपाटन मेले में बेहतर सफाई व्यवस्था


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव

जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित 51 शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ देवीपाटन के शारदीय नवरात्र मेले में तुलसीपुर नगर पंचायत द्वारा सीमित संसाधनों में भी आधुनिक तरीके से विशेष सफाई व्यवस्था कराई जा रही हैं। मेले में स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग नगर पालिका अध्यक्ष फिरोज पप्पू तथा अधिशासी अधिकारी स्वयं कर रहे हैं ।


जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्री पर नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा शक्तिपीठ देवीपाटन में साफ-सफाई एवं स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।नगर पंचायत के सफाई कर्मी मेला परिसर में अपनी अनुकरणीय सेवा देने में लगे है। सफाई कर्मी मेला परिसर की सफाई व्यवस्था पुरे लगन एवं संजीदगी के साथ कर रहे हैं। इस सेवा के लिए नगर पंचायत तुलसीपुर ने सफाई कर्मियों को विशेष संसाधन एवं सामान दे रखे है, जिसके मदद से कर्मी व्यवस्थित व्यवस्था को सुचारू रूप से कर सके। प्रत्येक सफाई कर्मी को कोविड 19 के अनुपालन हेतु मुँह पर मास्क एवं हाथों में दस्ताने का प्रयोग करने को कहा गया है। सफाई कर्मियों के लिए रेडियम जैकेट दी गई है, जिससे दूर से ही दर्शनार्थियों को पता चले की सफाई व्यवस्था चल रही है। दर्शनार्थियों के लिए पुरे परिसर में जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है, जिसका प्रयोग कर मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे हैं। पूरे परिसर में कूड़ा इकठ्ठा करने के लिए दस पहिये दार कूड़ादान कर्मियों को दिया गया हैं, जिसके माध्य्म से कूड़े को आसानी से उठाया एवं निश्चित स्थान पर गिराया जा सकता है । इस व्यवस्था में चार कूड़ा गाड़ी व एक ट्रैक्टर ट्राली लगाया गया है। पूरे मंदिर परिसर पर चूने के छिड़काव के साथ साथ नालियों की विशेष सफाई हेतु ब्लीचिंग पाउडर मैलाथियान का छिड़काव प्रतिदिन कराया जा रहा है । प्रतिदिन एन्टी लारवा का प्रयोग एवं मंदिर परिसर के मुख्य गेट पर सेंसर युक्त सेनेटाइजर मशीन की व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए की गई है। पुरुष प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर टनल लगाया गया है, जिसमें प्रवेश करते ही दर्शनार्थी का पूरा शरीर सेनेटाइजर द्वारा सेनेटाइज होने के पश्चात माँ पाटेश्वरी का दर्शन प्राप्त कर पा रहे हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनुरुद्ध कुमार पटेल ने बताया कि शक्तिपीठ देवीपाटन के धार्मिक एवं पौराणिक मान्यता को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में दो शिफ्ट के लिए 60 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं । सफाई कर्मियों की निगरानी के लिए एक सफाई नायक एवं सुपर विज़न के लिए कार्यालय के दो दो कर्मचारी लगाए गए हैं । प्रत्येक सफाई कर्मी की 8-8 घण्टे की ड्यूटी दी गई है । एक शिफ्ट में 30 सफाई कर्मी अपनी सेवा देगें, जिससे किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना आने पाये। अन्य दो कर्मचारी कोविड 19 से बचाव एवं उनके उपायों की जैसे हाथों को सेनेटाइज करने, लाइन में लगे दर्शनार्थियों को एक दूसरे के बीच 2 गज फासला बनाये रखने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फिरोज पुप्पू ने बताया की शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर की धार्मिक एवं ऐतिहासिक मान्यता को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा विशेष तरीके के द्वारा मेला परिसर में सफाई व्यवस्था की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे