Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Ayodhya:गरीबो की मदद कर इस दीपावली को बनाये हर्ष व खुशी का त्यौहार: अर्चना



 वासुदेव यादव
अयोध्या। दिवाली उत्सव महापर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के घर दिवाली से जुड़ी राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगी समाजसेवी अर्चना तिवारी। अपने  बयान में बताया कि धनतेरस से लेकर दिवाली तक मेरे द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच कर दिवाली में लगने वाली जुड़ी आवश्यक वस्तु जैसे कि मिष्ठान, दीया, तेल ,मोमबत्ती बच्चों के लिए पटाखे ,आदि सामग्री सभी जरूरतमंद परिवारों को देकर खुशियां पहुंचाने का प्रयास करूंगी।
  जिससे कि हर जरूरत मंद के घर में भी देवी देवताओं के लिए दीप उत्सव एवं दिवाली पर्व मनाया जा सके और मां लक्ष्मी से प्रार्थना भी करूंगी  की  सभी परिवारों पर सभी देवी-देवता  अपनी इतनी कृपा बरसाए की अगली बार सभी जरूरतमंद परिवारों को सहायता लेने की जरूरत ना पड़े सभी परिवार इतने आत्मनिर्भर हो जाए की यह खुद अपने से कमजोर की सहायता करके देश समाज को मजबूत बनाने में अपनी योगदान दें दीप उत्सव का सही अर्थ यही है। अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ना अंधकार क्या है मैं बताती हूं दुख ,दरिद्रता ,बीमारी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, पाप स्वरूप यह अंधकार है। ज्ञान धन बल के सही प्रकाश दीपोत्सव से दुख रूपी अंधकार को खत्म करने का प्रयास हम सभी देशवासियों को जारी रखना चाहिए मैं यही कहना चाहूंगी जिस लायक ईश्वर ने आपको बनाया हो अपने से कमजोर के घर खुशियां पहुंचाने का काम हम सभी को करना चाहिए जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। यही सच्ची यही अच्छी दिवाली होगी खुशियां बांटने से दुखी व्यक्ति का मनोबल और बढ़ जाता है मेरे साथ अच्छे लोग हैं और वह व्यक्ति दुख में भी खुश रहना सीख जाता है हम किसी का दुख दूर नहीं कर सकते लेकिन प्रयास अवश्य कर सकते हैं मैं आप सभी देशवासियों से प्रार्थना करना चाहूंगी की जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें मैं अपने सभी जिला अध्यक्षों एवं सभी पदाधिकारियों से भी निवेदन करना चाहूंगी ईश्वर ने जिस लायक आपको बनाया हो आप अपने पास  जरूरतमंद परिवारों के घर सहायता पहुंचाने का काम अवश्य करें यही सच्ची खुशी रूपी एक अच्छी दिवाली होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे