BALRAMPUR...क्रिसमस डे के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...क्रिसमस डे के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...क्रिसमस डे के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन

Top Post Ad



 





अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर क्रिसमस डे मनाया गया। कार्यक्रम में आजाद हाउस, गाॅधी हाउस, सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में क्रिसमस ट्री डेकोरेशन प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, हाउस बोर्ड प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता एवं 100 तथा 200 मी0 दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बताया कि हाउस बोर्ड प्रतियोगिता में गाॅधी हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, सुभाष हाउस तृतीय तथा आजाद हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत कक्षा 9 के आकाश त्रिवेदी प्रथम, ओजस्वी श्रीवास्तव द्धितीय तथा प्रियंका मोदनवाल नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता विद्यालय की पी0टी0आई0 श्रीमती विजय लक्ष्मी पाण्डेय के देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें 100मी0 दौड़ कक्षा-9 के छात्र छात्राओं में अंशुमान सिंह प्रथम, ईशान पाण्डेय द्वितीय तथा श्लोक कशौंधन तृतीय, छात्राओं में अनामिका यादव प्रथम, आकृति मिश्रा द्धितीय तथा ओजस्वी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-10 के छात्र छात्राओं में युवराज प्रथम, शैलेन्द्र सिंह द्धितीय तथा जनकराम वर्मा तृतीय, छात्राओं में सोनाली सिंह प्रथम, शिवांसी सिंह द्धितीय तथा कीर्ति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 के छात्र छात्राओं में महेश चैधरी प्रथम, जावेद अंसारी द्धितीय तथा आकाश वर्मा तृतीय, छात्राओं में रिसिका सिंह प्रथम, प्रशस्ति सिंह द्धितीय तथा रिनी सिंह नें तृतीस स्थान प्राप्त किया। कक्षा-12 के छात्र में अखिलेश चैधरी प्रथम, अमर त्रिपाठी द्धितीय तथा हेमन्त शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र में कक्षा-9 विजयी घोषित हुआ । कक्षा-11 एवं 12 में कक्षा-11 विजयी हुआ, वहीं कक्षा-9 एवं 10 के छात्राओं में कक्षा-9 विजयी घोषित हुआ।

इसके अतिरिक्त कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक के अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें उनके बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनके उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। अभिभावक महमूदुल हक के द्वारा बताया गया कि आपके विद्यालय के द्वारा जो आनलाइन क्लासेस की (पी0डी0एफ0 तथा वीडियो) के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, वह काफी सराहनीय है। अभिभावक श्रीमती शैल सिंह के द्वारा आनलाइन क्लासेस की सराहना की गयी ।अभिभावक साधना पाण्डेय के द्वारा अवगत कराया गया कि जो शनिवार को आपके विद्यालय में एक्टीविटी करायी जाती है, वह अत्यन्त सराहनीय है। इसी क्रम में अभिभावक सच्चिदानंद गुप्ता ने बताया कि 25 दिसम्बर को सभी विद्यालय तथा कार्यालय बंद होने के बावजूद आपका विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल जो अभिभावक एवं शिक्षकों की संगोष्ठी करायी वह काफी सराहनीय है, क्योंकि आज के दिन शिक्षकों ने अपना अमूल्य समय दिया। अन्त में अभिभावको को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने कोरोना महामारी में अभिभावकों द्वारा सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, एवं बच्चों के आनलाइन शिक्षा को लेकर बेहतर करनें का वादा किया तथा समय-2 पर सहयोग की आशा व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष मीता तिवारी के द्वारा बच्चों को गुब्बारे, चाकलेट तथा टांफिया देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापक राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), ए0के0 तिवारी, ए0के0 शुक्ल, टी0एन0 शुक्ल, जर्रार खान, डी0डी0 पाण्डेय, आर0पी0 यादव, मेराज अहमद, पूनम चैहान, रूबी त्रिपाठी, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, वंदिता शुक्ला, कपिल निषाद, डी0डी0 पाण्डेय, आरिज अहमद अंसारी, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव व शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com