Pratapgarh:बच्चे परिवार, राष्ट्र तथा समाज की सम्पदा हैः रोशनलाल | CRIME JUNCTION Pratapgarh:बच्चे परिवार, राष्ट्र तथा समाज की सम्पदा हैः रोशनलाल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:बच्चे परिवार, राष्ट्र तथा समाज की सम्पदा हैः रोशनलाल



एलायंस क्लब की महिला इकाई ने शिशु गृह में दी जरूरत की चीजें
एस•के•शुक्ला
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल  की महिला इकाई द्वारा शुकुलपुर स्थित शिशु गृह के शिशुओं में जाडे की दृष्टिगत रखते हुए जरूरत की सामग्री प्रदान की गई। क्लब के अंतरराष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने शिशु गृह की अधीक्षिका तथा संचालक को सामग्री सौंपी। डाइपर, दूध के पैकेट, गर्म कपड़े तथा बिस्कुट इत्यादि पाकर अधीक्षक ने दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।गौरतलब हो कि क्लब द्वारा पूरे वर्ष निरंतर निराश्रित व जरूरतमंदों, पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए सहायता दी जाती है क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए वरिष्ठ कवि- साहित्यकार तथा पूर्व एडीआईओएस डॉ दयाराम मौर्य ने कहा कि बच्चे ईस्वर के रूप होते हैं उनका संरक्षण समाज का दायित्व है क्लब के सेवा कार्यों से समाज की समृद्धि बढ़ रही है दान की प्रवृत्ति ही धर्म है।क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि बच्चे परिवार, समाज तथा राष्ट्र की संपदा होते हैं उनकी आवश्यकताओं को पूरा करके उनका शारीरिक, मानसिक तथा वैधिक विकास किया जाना चाहिए क्लब का संकल्प है कि बच्चों के लिए हर व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर महिला क्लब की अर्चना खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, रश्मि अग्रवाल, नीतू, ज्योति अमेरिया, रचना द्विवेदी, रचना, शकुंतला, मीनू ,सुधा, माधुरी इत्यादि ने सहायता सहयोग जारी रखने का वचन दिया। अंत में शिशु गृह के संचालक कमलाकांत शुक्ल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे