सिद्धार्थनगर:सरकारी योजनाओं के प्रसार के लिए किसान मेले का आयोजन किया जा रहा: सीडीओ | CRIME JUNCTION सिद्धार्थनगर:सरकारी योजनाओं के प्रसार के लिए किसान मेले का आयोजन किया जा रहा: सीडीओ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सिद्धार्थनगर:सरकारी योजनाओं के प्रसार के लिए किसान मेले का आयोजन किया जा रहा: सीडीओ

 

हाड़ा विकास

बढ़नी। सिद्धार्थनगर:किसानों के आय अर्जन में वृद्धि के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए गए किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट खाद, अत्याधुनिक कृषि यंत्रों व पेस्टीसाइड आदि की जानकारी दी गयी। मुख्यातिथि सीडीओ पुलकित गर्ग ने मेले में लगे स्टॉल्स का निरीक्षण किया।


बढ़नी क्षेत्र पंचायत परिसर में लगाये गए किसान मेले के करीब डेढ़ दर्जन विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण करने के बाद सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रसार, कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों की सब्सिडी का लाभ किसानगण नही उठा पा रहे है, आप सब योजनाओं को जानकर उनका लाभ उठाएं।


धान गेंहू के अलावे मशरूम व अन्य सब्जी आदि की अत्याधुनिक खेती पर ध्यान देकर आय बढ़ाई जा सकती है। इस आयोजन का उद्देश्य प्रत्येक किसान को कुछ न कुछ लाभ दिलाना है। मनरेगा जॉबकार्ड, सम्मान निधि, केसीसी बनाने के लिए भी पंजीकरण किया जा रहा है। जिपं सदस्य अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई लाभकारी योजनाएं किसानों हेतु चलाई है,लेकिन कुछ सरकारी कर्मी योजनाओं को विफल बनाने का कार्य कर रहे हैं।वैज्ञानिक विधि की खेती को तथा यंत्रो पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी देकर प्रोत्साहित कर रही है। दिल्ली में चल रहे आंदोलन में कोई किसान नही बल्कि नेतागण ही राजनीति कर रहे है। गोष्ठी को बीडीओ सतीश कुमार सिंह,कृषि वैज्ञानिक डॉ.शेषनारायण सिंह,नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,वृजेश कुमार विश्वकर्मा कृषि रक्षा अधिकारी,पीएन राव (डीएचओ), विजय सिंह चौधरी आदि ने संबोधित किया। मेले में विभिन्न सहायता समूहों के उत्पाद,जैविक खाद,आवास,किसान सम्मान निधि, पेंशन, पीएनबी, सबल संस्थान,पशुपालन विभाग,कृषि विभाग, सरयू नहर परियोजना, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग,श्याम ऑटो सर्विस, वन विभाग,बाल विकास परियोजना, सिंचाई विभाग,स्वास्थ्य विभाग (कोविड), चीनी मिल तुलसीपुर आदि करीब 18 स्टॉल्स लगाए गए थे, जिनमे पंजीकरण, जानकारी, विक्रय, परामर्श आदि दिया गया। मेले में ओडीओपी के तहत चयनित काला नमक चावल के अलावे बटन मशरूम,प्राकृतिक व जैविक खेती के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। प्रगतिशील किसान दीनानाथ ने अपने अनुभव साझा किए व जैविक खेती पर जोर दिया। मेले में सीडीओ के हाथों केसीसी,पम्प सेट,फार्म मशीनरी आदि का विक्री-वितरण व प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। गोष्ठी का संचालन अनुज चौधरी ने किया जबकि प्रधान यशोदानंद मिश्र, रामचंद्र शुक्ल,अजय पांडेय,साहिल खां,गयासुद्दीन खां,बबलू चौबे,हीरालाल यादव,विजय चौधरी, पिंटू पाठक, शारिक,विंध्याचल शुक्ल, विकास सिंह, ओम छापड़िया,नरेंद्र छापड़िया,चौकी इंचार्ज विक्रम अजीत राय,राममूरत यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे