Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत किया गया जागरूक


अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को परिवहन के नियमों, सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनों के पालन तथा उल्लंघन के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने सुरक्षा से संबंधित संबोधन में सभी को जागरुक किया ।



जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना के संबंध में जागरूक करते हुए सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क पर गाड़ी घूमाते समय *गति धीमी रखनी चाहिए तथा अधिक व्यस्त सड़कों पर ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनना चाहिए। गाड़ी की गति खासतौर पर स्कूल, हॉस्पिटल कॉलोनी आदि के क्षेत्र में निर्धारित सीमा के अंदर ही रखनी चाहिए तथा अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाकर ही वाहन चलाना चाहिए । क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग घातक हो सकता है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए । छात्र छात्राओं से अनुरोध किया गया कि वे भी अपने परिवार के सदस्यों एवं आसपास के लोगों को यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक करें । गोष्ठी में उपस्थित अध्यापक गण एवं छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने, 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए बिना तथा बैध ड्राइवरी लाइसेंस प्राप्त किए वाहन का संचालन न करनें, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल स्कूटर ना चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा दूसरे को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करने, खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने, पैदल चलने व साइकिल यात्रियों का सम्मान करने, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई । गोटी में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने छात्र छात्राओं को सड़क से संबंधित यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने तथा दूसरों को भी जागरूक करने केेेे लिए अपील किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे