MANKAPUR: खेल से आपसी भाईचारा होता है मजबूत: संदीप | CRIME JUNCTION MANKAPUR: खेल से आपसी भाईचारा होता है मजबूत: संदीप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

MANKAPUR: खेल से आपसी भाईचारा होता है मजबूत: संदीप


मनकापुर गोंडा: खिलाड़ी देश का प्रदेश का नाम रोशन करता है, खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होता है, उक्त बातें मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं प्रधान दिनकरपुर संदीप सिंह ने स्वर्गीय ईश दत्त शुक्ला स्मारक ड्रीम क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के दौरान कहा उन्होंने कहा खिलाड़ियों को खेल के मैदान पर अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाना चाहिए।
ग्राम चौहानपुर के लक्ष्मण मैदान मनकापुर में टूर्नामेंट का फाइनल मैच कसैला क्रिकेट क्लब एवं बी०सी०सी० के मध्य खेला गया। टास जीतकर कसैला ने निर्धारित 16 ओवरों में आठ विकेट पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शिवा 57, मेराज 44 ने शतकीय साझेदारी निभाई, जवाब में बीसीसी के बल्लेबाजों ने ऑल आउट होकर मात्र 109 रन बनाए 91 रनों से कसैला क्रिकेट क्लब ने फाइनल मैच जीतकर बाजी मारी विजेता टीम के कैप्टन रघुनंदन एवं उपविजेता टीम के कैप्टन मोनू शर्मा को कप प्रदान किया गया।
घोषणा के अनुसार विजेता टीम को 4100 रुपये का चेक दिया गया। दोनों टीमों एवं अन्य को टीशर्ट सुनील श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। बी०सी०सी० के तरफ से 5 विकेट तथा 48 रन बनाने वाले बल्लेबाज नवीन सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने वाले कसैला क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी शिवा को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। टूर्नामेंट में अंपायर रामबाबू, स्कोरर हरीश पांडेय (बड़े बाबू) तथा उद्घोषक आरके नारद के साथ-साथ बेस्ट दर्शक बब्लू बाबा, बबलू पांडेय, आकाश दुबे को टूर्नामेंट के अध्यक्ष शनी शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में दर्शकों की अपार भीड़ ने जोरदार तालियों के साथ दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट में मनकापुर के मंडल भाजपा उपाध्यक्ष एवं शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, पूर्व प्रधान नकुल सिंह, सुनील श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, बंटे ने भारी सहयोग प्रदान करके टूर्नामेंट को ऊंचाइयों तक पहुंचाया व्यवस्थापक एवं कंट्रोलर दुर्गा शुक्ला रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com