Sant kabir nagar नगर पंचायत, ब्लॉक, थाना, तहसील सहित अनेको जगहों पर मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस | CRIME JUNCTION Sant kabir nagar नगर पंचायत, ब्लॉक, थाना, तहसील सहित अनेको जगहों पर मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar नगर पंचायत, ब्लॉक, थाना, तहसील सहित अनेको जगहों पर मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस




सभी जगहो पर हुआ झंडारोहण
आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सभी सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर जिम्मेदार लोगों द्वारा झंडारोहण किया गया और शपथ लिया गया।
इसी कड़ी में मेंहदावल क्षेत्र में हर जगह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर सरकारी व निजी कार्यालयों पर बिना किसी भव्य कार्यक्रम के हर्षोल्लास के साथ ही झंडारोहण किया गया। मेंहदावल नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रमिला जायसवाल, मेंहदावल तहसील पर उपजिलाधिकारी, सीएचसी पर अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी, थाना परिसर में एसओ प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक में प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद चौधरी, विपणन कार्यालय आदि सभी सरकारी केंद्रों पर उनके जिम्मेदार अधिकारी द्वारा झंडारोहण करके गणतंत्र दिवस को मनाया। इसी के साथ हर ग्रामपंचायत में भी झंडारोहण करके 72वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास रूप में मनाया गया। इसके साथ नगर के सर्वोदय बलराम विद्यालय, ज्ञानोदय शिशु सदन आदि विद्यालयों में झंडारोहण किया गया। केवल विद्यालय के अध्यापक गण ही उपस्थित रहे। क्योकि अभी भी कोरोना के कारण बच्चों के लिए विद्यालय बन्द रहे। बच्चों के बिना मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस पर किसी भी कार्यक्रम को आयोजन नही किया गया। मेंहदावल क्षेत्र के नंदोर, कुड़वा, सरफरा, बसडीला, डमरुवर आदि ग्राम पंचायत में झंडारोहण जिम्मेदार किया गया। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयो में भी उनके जिम्मेदारों द्वारा झंडारोहण किया गया। इस बार भी गणतंत्र दिवस पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन ने छोटे बच्चो के विद्यालयों में आने की मनाही रही। फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन प्रारम्भ होने से इसके कोरोना लड़ाई को शीघ्रता जीतेंगे। इस बार गणतंत्र दिवस पर हर जगह पर कोरोना नियमो का पालन कर सभी कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com