Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:चित्रकला के प्रतिभाओं का कालाकांकर फाउंडेशन ने किया सम्मानित


एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़ । छात्रों के अंदर छुपी चित्रकला के कौशल को निखारने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन कालाकांकर फाउंडेशन द्वारा विगत दिनों किया गया था। जिसके विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजभवन में एक कार्यक्रम में युवराज भुवन्यू सिंह ने सभी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। युवराज भुवन्यू सिंह  छात्रों के अंदर छुपे चित्रकला के कौशल से काफी प्रभावित हुए।उन्होंने कहा बच्चों की इस प्रतिभा को आगे ले जाने के लिए वह निरंतर कुछ न कुछ आयोजन करते रहेंगे और अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चित्रकला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि तक ले जाने का प्रयत्न भी करेंगे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर धीरेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर बुसरा खानम,तृतीय स्थान पर साक्षी मोदनवाल रही।इसीके साथ प्रतियोगिता में अपनी चित्रकारी से अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिव्या सरोज, जगवीर गौतम, स्वेता निर्मल, प्रतिमा यादव, आरती सोनकर, मोहम्मद अदनान और अर्चना को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजभवन के मैनेजर डॉ घनश्याम यादव, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, डा. सूर्यभान सिंह, एस पी सिंह आदि पदाधिकारी और अभिभावकगण मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे