Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों का हुआ परीक्षण


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल महिला क्लब सेवा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ देवेंद्र सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज प्रयागराज से आए हुए मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया।  कैंप का उद्घाटन सीओ सिटी सदर अभय कुमार पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान सीओ सिटी ने कहा कि महिला क्लब का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने डॉ देवेंद्र सिंह की भी सराहना करते हुए कहा कि मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर मानवता का परिचय दिया जा रहा है। क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब का यह संकल्प है कि मेडिकल कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ संबंधी सहूलियत प्रदान की जाए। इस दौरान कुल 123 मरीजों का घुटने से संबंधित इलाज का परीक्षण किया गया। इस दौरान महिला क्लब की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, मेघा खंडेलवाल, शकुंतला, विवेक, संजय खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे