Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जहरीली शराब कांड में कई पुलिस कर्मी सस्पेंड, चुनावी हलचल



वासुदेव यादव

अयोध्या। गोशाईगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत का मामला में नवागत एसएसपी शैलेश पांडे ने की कार्रवाई। श्री पाण्डेय ने चार पुलिसकर्मी किये सस्पेंड। बता दे कि बीट के पुलिस कर्मी व दरोगा की जानकारी में ही जहरीली शराब कांड हुई थी। पंचायती चुनाव में पूर्व प्रधान ने अपने गांव में शराब बांटा था। जिसमे 2 व्यक्ति मरे व कई बीमार हो गए थे। इस मामले में एसओ गोसाईगंज इंद्रेश यादव को भी सस्पेंड किया गया है। बीट प्रभारी दरोगा राकेश तिवारी सस्पेंड।दो सिपाही भी हुए सस्पेंड। थाना गोसाईगंज के डफरपुर त्रिलोकपुर में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की हुई थी मौत। नवागत कप्तान की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी बनने हेतु कई इंस्पेक्टर लाइन में लगे है नेता की दरबारी व सोर्स लगाकर थाना प्रभारी की जुगत में कई इंस्पेक्टर लगे है कि जल्द चार्ज मिल जावें।

एसडीयम की मौजूदगी में इनायतनगर थाने में आचार संहिता उलंघन में सात वाहन सीज, कइयों पर मुकदमा दर्ज

चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जनपद में धारा 144 लागू है जिसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। तहसील परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस सपा व अन्य समर्थक उम्मीदवारों की प्रचार गाड़ियों पर पार्टी समर्थित बैनर लगाकर क्षेत्र में घूमते हुए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था जिसे देख कर एसडीएम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और तुरंत इनायतनगर कोतवाली निरीक्षक राहुल कुमार को निर्देशित करते हुए तहसील परिसर व कोतवाली गेट के सामने गाड़ियों को दौड़ाकर रोकवाया और तलासी लेने पर करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में पम्पलेट भरे हुए बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध धारा 207 MV ACT में सीज करते हुए। बंसी पुत्र हरभजन डूबे निवासी कुरावन, पुष्पा पांडेय पत्नी शत्रोहन पांडेय , सीमा पत्नी सुरेंद्र मौर्य निवासी किनौली श्याम मुरारी , अरविंद कुमार मिश्र निवासी कासी पुर रुदौली, सूरज त्रिपाठी निवासी मया विजय पांडेय पुत्र जय नरायन पांडेय डूडी, रमेश कुमारी पत्नी विजय पांडेय निवासी डूंडी, सुरेंद्र कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी किनौली पंकज कुमार मिश्रा पुत्र अनिल कुमार निवासी काशीपुर , दिलशाद शेख पुत्र मोहम्मद शम्शुद्दीन शेख निवासी बेगमगंज मकबरा आदि वाहन स्वामियों चालको और प्रत्यासियो के मिले प्रचार सामग्री के विरुद्ध धारा 188 व 171G व आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं डिप्टी कलेक्टर दिग विजय प्रताप सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दिया है कि यदि क्षेत्र में किसी दल जे नेता द्वारा आचार संहिता का उलंघन करते हुए कोई भी वाहन या प्रत्यासी मिले तो तत्काल कार्यवाही करते हुए अवगत कराएं।


प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क में फूंकी जान, दिन रात दे रहे है मतदाताओ के घर दस्तक

अयोध्या जनपद में पंचायती चुनाव का प्रचार अब पूरे जोरों पर हैं। 3 अप्रैल से यहां पर नामांकन होगा और 15 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि परिणाम 2 मई को आएगा। जनपद के सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह शाम मतदाताओं के घर जाकर जन समर्थन और वोट मांग रहे हैं।


सोहावल क्षेत्र से सपा नेता अजय रावत का पलड़ा भारी दिख रहा है तो वही पूरा क्षेत्र से शैलेंद्र यादव भी जान से जिला पंचायत सदस्य हेतु विजय प्रयास जारी किए हुए हैं। मसौधा क्षेत्र से भाजपा नेता डिंपुल पांडेय भी जोर शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं। वही मसौधा क्षेत्र से सपा नेता छोटू यादव भी अपने कार्यालय का उद्घाटन कर अपने क्षेत्रों में दिन रात मेहनत कर रहे हैं। बीकापुर से छात्र नेता लवकुश सिंह यादव भी ताबड़तोड़ मेहनत जनसम्पर्क आदि कर रहे है। उनकी जीत तय मानी जा रही है। क्षेत्र में उनके जितने की चर्चा आम है।

बता दें कि इन दिनों चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी गांव-गांव घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तो ही दूसरे और बेवड़ो के दिन अच्छे आ गए हैं। देर शाम होते ही उनके लिए शराब शबाब कबाब सब कुछ चुपे चोरी प्रत्याशी गण उपलब्ध कराते हैं कुछ बेवड़े बताते हैं कि जब तक चुनाव है हम सब देर रात्रि को टल्ली हो जाते हैं। इसके बाद कौन हमें पूछेगा?

वहीं दूसरी ओर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो के मरने और अनेक बीमार होने से पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने नेताओ को सख्त दिया है कि अगर कोई शराब मतदाताओं को देते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने कहा है कि प्रलोभनों से बचे सही नेता चुने शांति बनाए रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे