Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar किसान धान का बीज राजकीय कृषि बीज भंडार ले सकते है–बीटीएम



किसान धान कि बीज क्रय कर प्राप्त कर सकते है 50 प्रतिशत अनुदान
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। इस महामारी में तहसील क्षेत्र के किसानो के एक लिए राहत भरी की खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में बीज के लिए अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नही है। इसके लिए कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा समय से बीज की व्‍यवस्‍था की जा चुकी है। किसानों के लिए मेंहदावल राजकीय बीज भंडार पर धान की कई प्रजातियों के बीज उपलब्ध है और कुछ अन्य प्रजातियाँ के बीज भी जल्द आ जाने की सम्भावना है। मेंहदावल राजकीय कृषि विभाग के बीटीएम कमल श्रीवास्तव ने बताया की किसान भाइयों के लिए धान की कई प्रजाति के बीज वर्तमान समय में गोदाम पर उपलब्ध है। समय से पहुँच कर सभी किसान धान की बीज प्राप्त कर सकते है। किसान बंधु को धान की बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि किसानो को कोई समस्या हो तो उनके सम्पर्क नम्बर 7355490298 पर सम्पर्क कर सकते है। सभी कृषक बंधु राजकीय कृषि बीज भंडार ठाकुरद्वारा मेंहदावल पर पहुँच धान बीज खरीद कर योजना का लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे