Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar मेंहदावल एलटू कोविड अस्पताल हुआ तैयार, ऑक्सीजन से लैस होगा एलटू कोविड अस्पताल



कोविड प्रशिक्षितो के नियुक्ति के बाद किया जाएगा आरम्भ
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में चार जगहों पर आईसीयू से लैस कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। दो जगहों पर तो तैयारी पूरी हो चुकी है और ऑक्सीजन का सेंट्रेटर भी भेजा जा चुका है। इसमें से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल भी है। जिसमे तैयारियां पूरी हो चुकी है। केवल प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति का इंतजार है। प्रशिक्षित कर्मियों के नियुक्ति के बाद अस्पताल संक्रमित मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। मेंहदावल सीएचसी एलटू अस्पताल होने के कारण इसमें कुल 30 बेड उपलब्ध रहेगा। यहाँ 24 घंटे ऑक्सीजन की उपलब्धता और संसाधन मौजूद रहेंगे। बताते चले कि शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शासन ने कोविड अस्पताल खोले जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे। इसके लिए जिले में दो एलवन व दो एलटू अस्पताल बनाए जा रहे है। दो एलटू हॉस्पिटल में एक एलटू अस्पताल मेंहदावल में होगा जो पूरी तरह ऑक्सीजन से लैस रहेगा। यहाँ 10 बेड का ऑक्सीजन और 20 बेड सामान्य तौर पर रहेगा। हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई रहेगी। कोविड अस्पताल बनने से मरीजो को इसका लाभ मिलेगा। जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति का इलाज स्थानीय स्तर पर मौजूद होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे