Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:कोरोना पीड़ितों के लिए पूर्व राज्यमंत्री ने सीएचसी अधीक्षक को सौंपा दवाओं का किट

रजनीश /ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना महामारी से निपटने व कोरोना पीड़ितों के लिए पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने आवश्यक दवाओं व दवाओं की किट सीएचसी अधीक्षक को भेजा है। पूर्व मंत्री ने बताया कि यह दवाएं व किट को उनकी बेटी डा. प्रियंका सिंह व तृषा सिंह सुपुत्र देवेश सिंह ने संवेदना के नाम से कोरोना पीड़ितों के लिए दवा की व्यवस्था की है।


उसकी पहली किश्त गुरुवार को सीएचसी करनैलगंज के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्रा को उनके प्रतिनिधियों गिरजाशंकर सिंह, अनीश अहमद व दलजीत यादव ने वितरण के लिए सौंपा। उन्होंने बताया कि दवाओं की अगली किश्त शनिवार को सीएचसी पहुचेगी। तथा शुक्रवार को परसपुर सीएचसी पर भी वितरण के लिए दवाएँ प्रभारी अधीक्षक को भेजी जाएंगी। योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए बाजार में आवश्यक दवाएं कम मिल रही हैं। तथा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को बाजार से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। उनके बाजार जाने या बाहर निकलने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए यह दवाएं अस्पताल से ही उन्हें प्राप्त कराई जाएंगी। यह बच्चों का एक छोटा सा प्रयास है। इस प्रयास लोगों में जागरूकता के साथ साथ सहयोग मिल सकेगा। इस मौके पर डॉ. सुरेश चंद्रा, बीपीएम संजय यादव, फार्मासिस्ट जीएस पाठक, अशोक कुमार वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे