Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ बेलगाम, यहाँ मुर्दो से भी वसूला जाता है पैसा, खुलेआम हो रही अबैध वसूली, पीने का शुद्ध पानी नही, आशाओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत।

 

रिर्पोट..रमेश कुमार मिश्र...

तरबगंज गोण्डा।गोण्डा जिले का तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगाम हो गया है।जहाँ खुलेआम अबैध वसूली होरही और अस्पताल में कोई सुख सुविधा मौजूद नही है जिससे मरीजो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।और तो और रात में आने वाली प्रसव पीड़ित महिलाओं से खुलेआम अबैध वसूली की जाती है बगैर पैसे के पर्चा भी नही बनाया जाता है जिससे क्षेत्र की आशाओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है जिम्मेदार मुख मोड़कर बैठे हुए है।कोई सुनने को तैयार नही है जिससे आहत होकर सभी आशाओं ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की है।


बताते चले की गोण्डा जिले का तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगाम होगया है जहाँ कोई भी सुविधा मरीजो के लिए उपलब्ध नही है सारी दवाएं बाहर की लिखी जाती है जो दलालो के माध्यम से मरीजो को दी जाती है। यही नही साहब इस अस्पताल में पीने के लिए शुद्ध पानी भी नसीब नही होता है यहाँ आने वाले मरीज पानी पीने बाहर जाते है।और तो और रात में आने वाली प्रसव पीड़ित महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है जिन्हे रात अंधेरे में गुजारनी पड़ती है।और रुपये की वसूली अस्पताल नर्सो द्वारा खुलेआम की जाती है।जिसकी शिकायत करने पर अधीक्षक महोदय उलटा शिकायतकर्ता को ही आरोपी बना देते है।या यो कहे की अधीक्षक महोदय की सह पर स्टाप नर्से अबैध वसूली करती है जिसकी शिकायत महोदय को मंजूर नही है क्योकि हिस्सा बराबर बाँटा जाता है।सफाई के नाम पर कुछ नही पूरी अस्पताल गन्दगी से भरी पड़ी है लेकिन जिम्मेदार की आँखे नही खुल रही है।जिससे आहत होकर क्षेत्र की आशाबहुओ ने बेलसर ब्लाक में नीरिक्षण करने आये स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से शिकायती पत्र देकर की है और कहा की अबैध वसूली सहित सभी समस्याओं को अबिलम्ब दूर करने की कृपा की जाय जिससे क्षेत्र में हमारी इज्ज्त मरजाद बची रहे और आशाबहु के ऊपर लोगो का विस्वास कायम रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे