Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धनावा स्टेट की धनावा ग्राम पंचायत में हुआ दुबारा चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित


रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज की ग्राम पंचायत धनावा में प्रधान पद का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। चुनाव जीतने के पहले बुवा के निधन के बाद धनावा स्टेट की धनावा ग्राम पंचायत में हुए दोबारा हुए चुनाव में प्रधान पद पर भतीजा निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। जहां एक बार फिर राजघराने का दबदबा देखने को मिला है। करनैलगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनावा से धनावा स्टेट की राजकुमारी व मौजूदा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की बहन कुँवरि आशा सिंह चुनाव मैदान में थीं। 19 अप्रैल को चुनाव हुआ तो 22 अप्रैल को उनका दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 2 मई को मतगणना में मृत्योपरांत वे धनावा से प्रधान पद पर विजयी घोषित हुई। उनके निधन से धनावा ग्राम पंचायत में दोबारा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें धनावा स्टेट का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला। यहां से लल्ला भैया के बड़े पुत्र कुंवर वेंकटेश मोहन प्रताप सिंह को मैदान में उतरे। रविवार को नामांकन के लिए पर्चों की विक्री का समय समाप्त होने तक एकमात्र नामांकन उनका ही बिका था। बाकी किसी अन्य ने न तो पर्चे की खरीद की न ही नामांकन के लिए कोई आगे आया। धनावा रियासत से पहली बार लल्ला भैया के पुत्र वेंकटेश मोहन सिंह किसी चुनाव के मैदान में उतरे हैं। दूसरी तरफ उनकी बुवा कुँवरि आशा सिंह उर्फ राजकुमारी के प्रधान बनने के बाद देहांत हो जाने की सहानुभूति भी उन्हें मिली। वहीं धनावा राजघराने में धनावा स्टेट का दबदबा आज भी कायम दिखाई दे रहा है। वेंकटेश मोहन प्रताप सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर संजय सिंह प्रधान, शंकर प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पिंटू मिश्रा, पिंकू सिंह, जगदम्मा प्रसाद शुक्ला, मोहित तिवारी, राजेश तिवारी, पराग दुबे, गंगा बक्श यादव प्रधान, बाबा सिंह, संजय दुबे, मुन्नालाल मिश्रा, हरिशंकर सिंह, कृष्ण पाल शर्मा, संजय यज्ञसैनी, चंद्रशेखर गोस्वामी, अर्चित पांडेय, कन्हैया लाल वर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे