Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में अवध केसरी सेना प्रदेश अध्यक्ष सहित 3 गिरफ्तार, अपहरण करके होटल में बंधन बनाने का आरोप

गोंडा में अवध केसरी सेना प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार, युवक को जिले के शालीमार होटल में बंधक बनाकर 7 लाख रुपए मांगते हुए धमकी देने का आरोप।



उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस ने अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के 48 घंटे के भीतर कारवाही की है।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 जून को देहात कोतवाली पुलिस में क्षेत्र के टिकरिया गांव के रहने वाले मुकेश पुत्र लोद्धर ने बिशुनपुर बैरिया गांव के रहने वाले नील ठाकुर उर्फ नीरज सिंह उर्फ अमरपाल सिंह पुत्र मनबहाल सिंह, सालपुर सेमरा के रहने वाले शिवकुमार चौबे पुत्र हरिराम चौबे और सदापुरवा पण्डरी बल्लभ गांव निवासी खुशीराम वर्मा उर्फ चन्द्रशेखर वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को नहर रोड सालपुर गौशाला के सामने से गिरफ्तार कर लिया है।



अगवा कर बंधक बनाने का आरोप

मुकेश का आरोप है कि उसने चारों आरोपियों से ब्याज पर ब्याज पर कर्ज लिया था। आर्थिक तंगी के कारण जिसे वापस नहीं कर सका, रोजी रोटी कमाने के लिए बनारस जा कर रहे लगा। 2 जून को तीनों आरोपी काले रंग के scorpio में सवार होकर बनारस पहुंच गए। Scorpio में बैठाकर गोंडा के शालीमार होटल में कमरा नंबर 103 में जबरदस्ती बंधक बना लिया। सब ने मिलकर 7 लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ 191(2)/127 (2)/308(5) /351(3) BNS 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।



बोले इस्पेक्टर 

देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर काले रंग की स्कार्पियो गाडी बरामद की गई है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे