Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झाँसी: मगरवारा में एडवांस रुपये लेकर पूर्व प्रधान ने नही बनवाए आवास, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर की शिकायत

गिरवर सिंह 

झाँसी:ब्लॉक बंगरा के कटेरा थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम मगरवारा के कुछ ग्रामीणों ने थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के पूर्व प्रधान ने गांव के बहुत से ग्रामीण गरीब मजदूरों से बहला फुसलाकर आवास बनवाने के नाम पर सन 2016 में 10 हजार रुपये से  20 हजार रुपये तक एडवांस में ले लिए। पूर्व प्रधान की बातों में आकर ग्रामीण मजदूरों ने रुपये तो दे दिए पर 5 साल गुजर जाने के बाद भी गरीब मजदूरों के आजतक आवास नही बनवाए। ग्रामीण मजदूरों ने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान ने जानबूझकर रूपये लेकर आवास की लिस्ट से नाम हटा दिए है। जब पूर्व प्रधान प्रधानी का चुनाव हार गया और फिर अपने रुपये बापिस मांगे तो घर से भगा दिया। इस सम्बंध को लेकर कुछ ग्रामीण मजदूरों ने थाना कटेरा में शिकायती पत्र देकर पूर्व प्रधान पर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर रचना देवी, प्रदीप, रामवती, बबीता, मथुरा देवी, मीना देवी, उमा देवी, जय राम, जसोदा, मुल्ली, प्रदीप, रामवती, भयान देवी आदि लोग मौजूद रहे।


जब इस सम्बंध में थाना कटेरा प्रभारी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि जांचकर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे