Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बभनान:समाजसेविका ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर लोगो को किया जागरूक

विमल

बभनान गोंडा: शानिवार को घारीघाट ग्रामसभा के अंतर्गत मजरा मोथाहिया में समाजवादी कार्यकर्ती श्रीमती सौम्या पांडेय ने अपने टीम के साथ पहुँच कर सैकड़ो की संख्या में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करवाया ,और कोरोना जैसी घातक विमारी से बचाव के भी उपाय बताए, लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया और लोगो को टीकाकरण के महत्व के बारे में अवगत कराया, उन्होंने कहा कि हर ब्यक्ति को टीकाकरण  अवश्य कराना चाहिए ,टीकाकरण के द्वारा ही इस घातक विमारी से बचा जा सकता है,


इसी क्रम में वो ग्राम सभा विभिन्न महिलाओं से मिलकर बात किया और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के पढ़ाई में हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया ।उन्होंने बताया कि पिछड़े और गरीब लोगो और जागरूक करने की जरूरत है ,

मैं इस तरह ऐसे गांवो का चुनाव कर लोगो को जागरूक करूँगी और लोगो को कोरोना से रोकथाम हेतु उपयोगी किट वितरित करूँगी , इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ आर के पांडेय , डॉ शिवम निषाद ,जोखू निषाद , अशोक निषाद , वंदना , गीता , राहुल पांडेय , मनोज कुमार , सब्बू खान , रामजीत निषाद ,आदि लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे