गोण्डा: कोरोना काल के बाद मोहल्ला क्लास से शिक्षा की नई अलख जगा रहे सुनील | CRIME JUNCTION गोण्डा: कोरोना काल के बाद मोहल्ला क्लास से शिक्षा की नई अलख जगा रहे सुनील
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: कोरोना काल के बाद मोहल्ला क्लास से शिक्षा की नई अलख जगा रहे सुनील

 

इमरान अहमद

गोण्डा:देश भर में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, ऐसे में ऑनलाइन क्लास शुरू की गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से नहीं जुड़ पाए। जिसका कारण गरीब बच्चों के पास मोबाइल फोन का ना होना भी रहा।ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का एक अनूठा प्रयास चपरतल्ला के सहायक अध्यापक सुनील वर्मा कर रहे हैं।


धानेपुर शिक्षा क्षेत्र के अध्यापक सुनील वर्मा कोविड-19 अवधि में लोगों को जागरूक करने के साथ ही वर्तमान विषम परिस्थिति में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए विद्यालय परीक्षेत्र के दर्जनों गांवों में जा जाकर मोहल्ला पाठशाला संचालित कर रहें। और अब तक वो कौरहे ग्राम सभा अन्तर्गत भयकपुरवा,चपरतल्ला,चौराहा 

अहिरनपुरवा (दुर्जनपुर) मुरावनपुरवा (शिवानगर)आदि दर्जनों गांवों में साइकिल व पैदल घर-घर जाकर मोहल्ला क्लास लगा चुकें हैं। इस दौरान वो गतिविधि शैक्षिक नवाचार कर नए-नए तरीके से बच्चों में रुचि को जागृत करने का भी काम कर रहें हैं। सुनील खुद अभिभावकों के मोबाइल में रीड एलांग एप दीक्षा एप एवं प्रेरणा लक्ष्य एप को डाउनलोड कर बच्चों को उससे पढ़ना सिखाते हैं।साथ ही विद्यालय का व्हाट्सएप

ग्रुप बनाकर उसमें प्रतिदिन ई पाठशाला सामग्री भेजकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इससे बच्चे डिजिटल युग में नई-नई शिक्षण तकनीकी जानकारियों से अवगत होते हैं। उनके इस कार्य को पूर्व प्रधान संचित वर्मा,गुरुसदन,रामअदालत वर्मा,दयाराम गौतम,मोहम्मद तैयब,लक्ष्मण प्रसाद,रामदयाल,अशोक कुमार जनार्दन,विजय कुमार मौर्य रेनू सभी लोग प्रशंसा कर रहें हैं

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com