Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:मुकदमा न्यायालय पर लम्बित होने की सूचना के बावजूद लेखपाल ने विपक्षी के नाम किया वरासत

 

आरके•गिरी

मनकापुर गोण्डा: सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया। कुल 33 शिकायते आयी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोरोना काल के कारण काफी दिनों बाद जनता की फरियाद तहसील में आये विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने सुनी।महराजगंज ग्रंट निवासी राधेश्याम ने शिकायत किया कि वरासत का मुकदमा न्यायालय पर लम्बित होने की सूचना के बावजूद लेखपाल ने विपक्षी के नाम वरासत कर दिया । अंकित तिवारी निवासी दतौली भार्गवजोत ने शिकायत किया किया कि गांव सभा की नवीन परती की भूमि पर अवैध कब्जा करके धान बैठा लिया गया है। इस पर एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने नायब तहसीलदार को राजस्व टीम तथा पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन करके खाली कराने का निर्देश दिया है।  मिश्रौलियाकला के शिकायत कर्ता डीके ने शिकायत किया कि पूर्व ग्राम प्रधान कृष्ण कान्त मिश्र ने कच्ची सडक पर बिना कोई कार्य कराये ही लाखों रूपये का भुगतान इंटर लाकिंग लगा दिखा कर सरकारी धन गमन  कर लिया है। शिकायत हुई  तो एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि स्थल की जांच करके तीन दिवस में रिपोर्ट मांगी है । वही पहले हुए लाखो रूपये का गमन पकडे जाने पर रिकबरी न जमा होने की रिपोर्ट भी एडीओ पंचायत मनकापुर से तलब किया है।बस्ती राघव की महिला हमीदुन्ननिशा ने शिकायत किया कि चकमार्ग पर पक्की दीवाल बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है। इस पर एसडीएम ने खाली कराने का फरमान मातहतों को दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे