Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:जन्म दिवस पर याद किये गए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की तरफ से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर नगर मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, भाजयुमो मोर्चा के अध्यक्ष व नामित में सभासदो ने पौराणिक स्थल सकरौरा घाट पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जन्म दिवस मना कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजय यज्ञसैनी, मंडल महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा, भाजपा युवामोर्चा नगर अध्यक्ष अर्चित पाण्डेय, महामंत्री मुकेश वैश्य, आशीष गिरी मंत्री, सेक्टर संयोजक नरेंद्र सोनी, क्षेमेश्वर पाठक सभासद, घनेश मिश्र, गिरधारी लाल विश्वकर्मा, नामित सभासद बृजेश प्रसाद शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण खेतान, प्रवीण वैश्य सेक्टर संयोजक, टिंटू बाथम, अरविंद मिश्रा, प्रेमचंद पुजारी आदि सभी लोग उपस्थित रहे। उधर करनैलगंज के कादीपुर हनुमान मंदिर पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर वृहद वृक्षारोपण करते हुए रक्षासूत्र बांधकर पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प लिया गया।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मुखर्जी ने अखण्ड भारत के संकल्प के लिए ही कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए जनआंदोलन चलाया था। इस प्रकार उनके पूरे जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सीख लेने की प्रेरणा दी गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ डॉ.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। भारत माता की जयकार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर जिला कार्यसमिति श्रीराम सोनी, सेक्टर संयोजक चंद्र कुमार शर्मा, प्रधान जयप्रकाश सिंह, आशीष सोनी, अवधेश सिंह, राजेश मिश्रा, पारसनाथ वर्मा, पवन ओझा, विपुल शर्मा, मुंशीलाल, सत्ते चौहान, अंकित गोस्वामी, मन्दिर पुजारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे