Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मऊरानीपुर:पेय जल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज मार्ग किया जाम

 

गिरवर सिंह 

झाँसी:रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून,रहीम दास जी का यह दोहा आज पूरे तरीके से सच साबित हो रहा है। पानी के लिए बरसों से जूझ रहे ग्रामीण आज नेशनल हाईवे पर जाम करने के लिए मजबूर हो गए। पानी की समस्या कुछ हद तक बिजली रहने से ठीक रहती है। लेकिन बिजली ना आने से बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरसने लगते हैं। ऐसा ही वाकया मऊरानीपुर तहसील के ग्राम चिरकना में देखने को मिला। जहां पर पिछले 3 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीणों रोजमर्रा के कार्यों के लिए पानी के लिए तरसने लगे। ऐसी भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी की तलाश के लिए परेशान ग्रामीण आज एकत्र होकर नेशनल हाईवे पर आ गए और देखते ही देखते हाईवे जाम कर दिया। हाईवे जाम होते ही सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। साथ ही पीने के पानी के लिए उचित बंदोबस्त बनाए जाने का भी आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे