जनपद बलरामपुर में श्रावण मास के पहले सोमवार को 26 जुलाई को जिले के सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी भीड़ को नियंत्रित करने तथा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था किए गए थे पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कई मंदिरों पर जाकर सुरक्षा का जायजा भी लिया ।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के झारखंडी मंदिर पर भोर सुबह से ही भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे । सूर्योदय होते होते लंबी-लंबी लाइनें लग गई । जिला मुख्यालय के भगवती गंज में स्थापित झारखंडेश्वर महादेव तथा उतरौला मार्ग पर स्थापित जंगलेश्वर महादेव मंदिर में खासी भीड़ दिखाई दी। उतरौला के नागेश्वर नाथ मंदिर मे जनसैलाब उमड़ता दिखा, वहीं पचपेड़वा के शिवगढ़ धाम मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी ।मथुरा बाजार के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्घलु जलाभिषेक करने पहुंचे, वहीं जिले के अन्य छोटे-बड़े शिव मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती दिखाई दी । जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी बौद्ध परिपथ बहराइच मार्ग पर स्थापित महाभारत कालीन रेणुका नाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक करने पहुंच गए थे । मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल में पांडवों द्वारा स्थापित किया गया था । इसी प्रकार पोखरण नाथ महादेव, प्रकारेश्वर नाथ महादेव, झारखंडेश्वर नाथ महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया ।
श्रावण मास का पहला सोमवार साथ में कोरोना काल होने के कारण शिव मंदिरों पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे ।कावड़ यात्रा पर पहले से रोक लगाई जा चुकी है । शिव मंदिरों पर लोग कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जलाभिषेक करें इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत रहा। हालांकि पूरी तरह से अनुपालन ऐसे मौकों पर संभव नहीं हो पाता है, फिर भी पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बलरामपुर उतरौला मार्ग पर राजापुर भरिया जंगल में स्थापित जंगलेश्वर महादेव तथा पचपेड़वा में स्थापित शिवगढ़ धाम मंदिर सहित कई मंदिरों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया ।उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन कराते हुए जलाभिषेक कराने का निर्देश दिया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ