Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं जयंती पर महंगाई,बेरोजगारी,खराब कानून व्यवस्था, किसानों के साथ अन्याय के मुद्दों पर काँग्रेसजनों ने किया विरोध मार्च

 

वासुदेव यादव 

अयोध्या,भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं जयंती पर भाजपा सरकार के कुशासन के कारण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई महंगाई,बेरोजगारी, दिन प्रतिदिन खराब होती कानून व्यवस्था और किसानों के साथ अन्याय के मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय "भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च"का आयोजन बीकापुर विधानसभा के सोहावल ब्लॉक में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में किया गया।


कांग्रेसजन बड़ी संख्या में सोहावल स्थिति बड़ी नहर पर एकत्रित हुए जहां पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपकी यह ताकत स्पष्ट संकेत दे कि आपने बदलाव की ठान ली है राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में आपकी इस शक्ति से कांग्रेस का परचम लहराने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती।

उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया है। कोरोना संक्रमण के इस दौर महंगाई का बोझ आम आदमी पर नहीं डालना चाहिए।

डॉ निर्मल खत्री के संबोधन के बाद उपस्थित जन जुलूस की शक्ल में मार्च कर 'बहुत हुई महंगाई की मार,बदलेंगे अब ये सरकार' 'जब-जब किसान रूठेगा,भाजपा का अहंकार टूटेगा' 'निकलो तंग मकानों से,जंग लड़ो बेईमानों से' 'युवाओं को अधिकार दो,धमकी नहीं रोजगार दो,आदि नारे लगाते हुए हाथों में सरकार विरोधी व महंगाई विरोधी प्ले कार्ड लेकर 4 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए सोहावल तहसील पहुंचे जहां उपरोक्त मार्च सभा में तब्दील हो गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा देश में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बढ़ोत्तरी का सबसे ज्यादा प्रहार गरीब तबकों,किसान भाइयों, और ग्रहणीयों के ऊपर पर पड़ रहा है।

युवा बेरोजगार वह हताश हैं किसानों को उनकी उपज का मूल नहीं मिल रहा है प्रदेश में माफिया राज कायम है कानून व्यवस्था ध्वस्त है ऐसे में आम जनमानस कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। सभा को संबोधित पूर्व ब्लाक कमलासन पाण्डेय,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव,एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शैलेश शुक्ला शैलू युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत युवा नेता प्रदीप निषाद आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। आयोजित हुए उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक माधव प्रसाद,उग्रसेन मिश्रा,रामदास वर्मा,अमरीश पांडे,छविराज यादव,विजय पांडे,मधु पाठकरूद्र प्रताप सिंह रिशु,अब्दुल हकीम,अमरजीत रावत,मोहम्मद अहमद टीटू,बलवीर सिंह कोरी,नंद कुमार सोनकर,हसन युसूफ,लाल मोहम्मद,भीम शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी,विनोद यादव,दिनेश यादव,प्रभात यादव,अनन्त राम सिंह, अमरेश सिंह,राहुल मौर्य,बलवंत रावत,नरेंद्र,राजेश कोरी,त्रिभुवन यादव,रामनाथ यादव,सुखदेव,गंगाराम,श्यामलाल,रामबाबू,विपिन यादव,नवमी यादव,अभिषेक यादव,जगन प्रजापति,अमरेंद्र वर्मा,सुनील पांडे,अर्जुन यादव,इंद्रहोन यादव,आकाश यादव,पिंटू यादव,हेमंत यादव,सनी यादव,राम अभिलाष यादव,राम अचल यादव,विष्णु यादव,शुभम यादव,प्रमोद यादव,बलराम रावत,बृजेश यादव,हिमांशु यादव,अभिषेक कोरी,विजय रावत,सुभाष यादव,चंद्र प्रकाश,अमन मोदनवाल,प्रकाश रावत,संदीप यादव,दीनानाथ,सुरेमन,श्यामावती, कमलेश,गुड़िया,जानकी देवी,बिट्टन,खुशबू,जनक लली,रजपता,अर्चना,अनीता,किस्मत,फूल कुमारी,प्रभावती,भानमती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे