हाड़ा विकास
बढ़नी सिद्धार्थनगर:भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव द्वारा बढ़नी निवासी विनीत कमलापुरी को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बधाई दिया है।
रविवार दोपहर भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह 'राजू शाही' व सभासद राजकुमार अग्रहरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। विनीत कमलापुरी ने कहा कि जिस अपेक्षा व उम्मीद के साथ जिला अध्यक्ष ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरते हुए पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा। अपने मनोनयन पर उन्होंने जिला अध्यक्ष गोविंद माधव के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभासद संजय जायसवाल, मनोज पांडेय, प्रेम कुमार शर्मा, राम कुमार गुप्ता, मोहन माने आदि लोग शामिल रहे।