Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: अधिवक्ताओं के आंदोलन पर नही लगा विराम

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। करनैलगंज तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं का धरना व क्रमिक अनशन जारी रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि तहसीलदार की हठधर्मिता समाप्त न होने तक अनशन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसीलदार का कुछ ही दिन में भूमाफियाओं से गहरा सम्बन्ध हो गया है। जिससे न्याय प्रभावित हो रहा है। त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि धारा 34 व धारा 38 की अविवादित पत्रावलियों की भी सुनवाई नही कर रहे हैं। बैनामा के दाखिल खारिज की पत्रावलियों में लेखपाल से अवैध वसूली करवा रहे हैं। आम जनता के शिकायती पत्र पर कोई आदेश न करके उसे अपने पास रख लेते है। जिससे जनता की समस्या बढ़ गई है। मंत्री सूर्य कांत तिवारी उर्फ  वेद, रामसुरेश तिवारी, सत्यनरायन सिंह, हृदय नरायन मिश्र, श्यामधर शुक्ल आदि अधिवक्ताओं ने अनशन को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे। अरविंद शुक्ल, सुशील सिंह, वीरेंद्र विक्रम तिवारी, रामसभा मिश्रा, गोपाल जी तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे