Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महंत रामदास ने ब्लॉक प्रमुख अंकुरसेन व जिपस इंदुसेन का किया स्वागत

वासुदेव यादव

अयोध्या। सिद्धपीठ करतलिया बाबा आश्रम में हैरिंग्टनगंज ब्लाक प्रमुख सपा नेता अंकुरसेन यादव  व जिला पंचायत सदस्य इन्दूसेन यादव ने मंदिर पहुंचकर श्रीराम जानकी ठाकुर जी का दर्शन पूजन कर यहां के महन्त बालयोगी रामदास महराज का आशीर्वाद प्राप्त किए।

  इस दौरान महंत बाल योगी रामदास जी महाराज ने कहा कि यूपी में सपा की लहर है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जनता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं। श्री दास ने कहा कि अयोध्या जनपद में स्वर्गीय मित्रसेन यादव ने जो राजनीति का पौध लगाया था। वह सतत आगे बढ़ रहा हैं। हम सबको उनके मिशन को आगे बढ़ाना हैं। बीकापुर विधानसभा की जनता पुनः आनंद सेन यादव को विधायक बनाना चाह रही है।

  महंत बाल योगी रामदास जी ने सपा के इकलौते प्रमुख अंकुर सेन यादव और इंदू सेन को राम नामा पहनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किए और कहां भगवान श्री राम आपका भविष्य और उज्जवल करें आप राजनीति के शिखर पर पहुंचे। यही मंगल कामना हैं। 

  इस मौके पर सपा ननकन यादव, रवि यादव, अमित  यादव, मौजी राम यादव एवं अन्य समाजवादी साथी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे