Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भगवान श्री कृष्ण के बरही पर गूँजे मंगल गीत,महिलाओं ने गाए सोहर

हनुमान मंदिर चिलबिला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के चिलबिला हनुमान मंदिर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के 12वें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बरही के उपलक्ष में मंदिर परिसर की भव्य सजावट के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान भगवान राम दरबार, मां दुर्गा व हनुमान जी महाराज के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण को चांदी के पालने में झुलाया जा रहा था दोपहर में विधिवत पूजन अर्चन के बाद छप्पन भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की गई। भक्तों ने भक्ति गीत जहां गाया वहीं महिलाओं ने सोहर गाकर पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया। मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने भगवान श्री कृष्ण के बरही के अवसर पर विधिवत पूजन अर्चन कर आरती उतारी और भगवान से सबके स्वास्थ्य हेतु मंगलकामना की। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, संजीव अहूजा, दिनेश सिंह, रतन जैन, शरद केसरवानी, सुरेश अग्रवाल, सुरेश चंद्र पांडे, संतोष दुबे, सूरज, श्याम जी जयसवाल, कृष्ण मोहन गुप्ता, आशीष कुमार, विकास, कपिल देव, राम गोपाल, लाल जी, बजरंग लाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, सोनू, सनी, आशीष कुमार, त्रिभुवन लाल, श्याम, विवेक कुमार, अमन, आदर्श, राजेश कुमार आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे