Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वसूली करने गए तहसीलदार कोंच ने संभाला लट्ठ, चलाया लट्ठ

विवेक द्विवेदी

 जालौन :भारतीय लोकतंत्र में संविधान सर्वोपरि है और संविधान का पालन करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है लेकिन इसके उलट अधिकारियों द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाईं जा रहीं है।
देखिए वीडियो
जिसमें पीड़ित राम खिलावन पुत्र केदार नाथ निबासी मुहल्ला मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के पास ने तहसीलदार नरेंद्र कुमार को आर सी नम्बर 1832 यू आर ए 0261/11जनवरी 2021 सेलटैक्स बिभाग की बसूली हेतु सेलटैक्स ऑफिसर सर्किल द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 2021को उपरोक्त आर सी में स्थगन आदेश पारित करते हुए एक प्रति तहसीलदार कोंच को आर सी बापिस हेतु निर्गत की थी। लेकिन दिनांक 28 सितम्बर 2021समय करीब सुबह 10 बजे तहसीलदार अपने साथ 8 से10 लोग लेकर पीड़ित के घर पर पहुंचे । और पीड़ित को जबरन पकड़कर गाली गलौच करने लगे ।

आर सी का स्थगन आदेश तहसीलदार को पीड़ित ने दिखाया।
लेकिन इसका असर तहसीलदार पर न होते हुए पीड़ित व उसके छोटे भाई नेता पुत्र रामस्वरूप के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। जिसका बी डी ओ भी पीड़ित के पास है । हो हल्ला सुनकर मुहल्ले के लोग आ गए और उनके सामने ही मुझे जबरन पकड़कर पहले थाना कोंच ले गए । इसके बाद तहसील हवालात में बंद कर दिया । लेकिन मेरे लोगों द्वारा स्थगन आदेश देने के बाद मुझे दोपहर डेढ़ बजे हवालात से बाहर कर दिया। राम खिलावन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है । मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच मैं जुट गई है।वही तहसीलदार कोंच ने बताया हम वसूली करने गये थे तो और हमे स्टे ऑर्डर मिलने के बाद छोड़ दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे