Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:सरयू पुल पर हफ़्तो बाद भी मरम्मत का काम नही हुआ पूरा

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गोण्डा जरवल फोरलेन स्थित सरयू नदी पर बना कटराघाट पुल क्षतिग्रस्त हुए हफतों बीत गये। 


लेकिन मरम्मत का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जिससे भारी वाहनों के आवागमन पर ग्रहण लगा हुआ है। 


राहत की बात यह है कि पुल से छोटे चार पहिया वाहनों के आवगमन को जारी रखा गया है। पुल पर काम कर रहे लोगों ने बताया कि अभी तक पुल के अन्य हिस्सों की मरम्मत हो रही थी। 


पुल के सभी ज्वाइंटरों को बदला गया है। अब क्षतिग्रस्त हिस्से के कंटीलीवर सर्पोट के स्थान पर लोहे के स्टूल व बीमों का सर्पोट दिया जा रहा है। इस कार्य में अभी लगभग 15 दिनों का और वक्त लग सकता है। 


इससे पहले विभाग का दावा था कि अधिकतम 15 दिनों में पुल को दुरूस्त कर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा। पुल पर चल रहे काम को लेकर भी अब लोग सवालिया निशान लगाने लगे है। क्योंकि काम की गति काफी धीमी है। 


अब कयास लगाया जा रहा है कि अगले महीने के प्रथम सप्ताह में पुल को पुनः सभी वाहनों के लिये खोल दिया जाय। अभी भी पुल के मरम्मत में दो सप्ताह का समय लग सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे