Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:आकर्षण का केन्द्र बनी बाबापुरवा में सजी भव्य झाँकी , जिलापंचायत सदस्य ने माँ के आँख की पट्टी खोलकर किया पूजन

रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा: जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र में हो रही दुर्गापूजा में सबसे भव्य एवं आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है बाबापुरवा में सजी माँ की झाँकी जहाँ पहुँचे जिलापंचायत सदस्य रामधोख मिश्र ने आँख की पट्टी खोलकर पूजा की शुरूवात की।

बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र में सजी दूर्गापूजा पंडाल की झाकी में सबसे खूबसूरत व आकर्षण के केन्द्र में ग्रामसभा धौरहराघाट के मजरा बाबापुरवा की है जो बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है जिसमे माँ दुर्गा बिराजमान है।


जयकारो से गुजायमान होरहे क्षेत्र में भक्ति मय माहोल बना हुआ है।उपरोक्त पूजा पांडाल में जिलापंचायत सदस्य रामधोक मिश्र ने पहुँचकर आँखकी पट्टी खोलकर पूजा शुरू की।माँ के जयकारो से पूजा पाँडाल गुंजायमान हो गया ।


बाद में पहुँचे ब्लाकप्रमुख तरबगंज मनोज कुमार पाण्डेय पूजा अर्चना की व क्षेत्र में खुशी व अमन चैन कायम करने की दुआ की।और कहा की मातारानी की कृपा से ब्लाकप्रमुख बने है मै चाहता हूँ सभी ग्रामप्रधान अपने अपने ग्रामसभा में अच्छा कार्य करे गरीबो व कमजोर के लिए बनी सरकारी योजनाओं का लाभ दे अच्छा कार्य करे मातारानी की कृपा सब पर बनी रहे।


इस अवसर पर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष आरडी तिवारी के साथ क्षेत्र से आये हुए गणमान्य व्यक्ति व दर्शक मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे