बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
धानेपुर, गोंडा:सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में हर घर शौचालय और इससे भी एक कदम आगे चलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत लगाकर एक शुलभ शौचालय भी बनवाया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम जनमानस को शौचालय और स्नान सुविधा आसानी से मिल सके।
लेकिन धरातल पर इन योजनाओं को सिर्फ कागजों में ही चलाया जा रहा है बताते चलें की मुजेहना ब्लाक की ग्रामपंचायत धानेपुर में भीहुआ जिसका निर्माण सांसद स्थानीय विकास योजना 2018-2019 से धानेपुर बाजार में किया गया जिसका लोकार्पण सांसद गोण्डा श्री कीर्ति वर्धन सिंह जी व विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी उर्फ़ मुन्ना भैया की उपस्थिति में दिनांक 6 जनवरी 2021 दिन बुधवार को किया गया था !
लेकिन मौके की स्थित यह है की वहाँ सेवाओ के नाम पर शून्य है मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है और वहाँ पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की यह शौचायल मात्र शो पीस साबित हो रहा है सरकार द्वारा इस शौचालय के निर्माण में खर्च किया गया धन पानी में डूबने के बराबर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ