Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बाल दिवस पर प्रभात एकेडमी में आयोजित हुआ बाल मेला

 

विद्यालय के बच्चों ने लगाए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल,शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने की खरीददारी

नंगे मुन्ने बच्चों ने मेला का उठाया जमकर लुप्त 

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़ । नगर क्षेत्र के अष्ट भुजा नगर स्थित प्रभात एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के  बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया।


उक्त बाल मेले का  शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. प्रभात शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजनों की खरीददारी करते हुए किया। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की याद में 14 नवम्बर के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।


क्योंकि पंडित नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इसलिए इस दिन को बाल दिवस के रुप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।


 

विद्यालय परिसर के अंदर बच्चों द्वारा फुल्की, रसगुल्ला, समोसा,मैक्रोनी,भेल पुड़ी, कैंडल गेम, चाऊमीन, काफी,वायर गेम सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जहां पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही बच्चों के अभिभावक भी भागीदारी निभाते हुए बच्चों को प्रोत्साहित कर खरीददारी की। 



बाल मेले में बच्चों ने खूब आनंद लिया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं में अयान्स व हिमांशी ने फुल्की, भव्य मिश्र ने समोसा,स्वस्ति मिश्र एवं शाश्वत मिश्र ने माइक्रोनी, करूणा शंकर मिश्र ने वायर गेम, शौर्य द्विवेदी ने भेल पुड़ी, मोहम्मद नाजिश एवं मंशूर खान ने रशगुल्ला एवं भेलपुडी, प्रफुल्ल ने इटली एवं अविका ने रसगुल्ला एवं गैंडल गेम के स्टाल जहां लगाए ।



वही आयुष पाल ने चाऊमीन, देवांश जायसवाल व  सिद्धि सिंह एवं दिव्यांश सिंह ने काफी,पास्ता का स्टाल लगाया।



 इस मौके पर पूजा सिंह, अर्पणा भारती, अंजू, जया,सारा, अंकिता,किरन, पूनम, रुचिता ,अमरजीत, संतोष, हरकेश, रितेश,यू एस मिश्रा,रवि प्रताप, मुन्ना, अमरेंद्र सहित आदि शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे